पाठ्यक्रम
आह्वान पाठ्यक्रम
सनातन एकता एवं सनातनी उत्थान के निमित्त
प्रतिपाद्य विषय :-
अबाध्य एवं सर्वव्यापक ईश्वर मनुष्य का एकमात्र शाश्वत धर्म – सनातन प्रमाणिक गुरु प्रासंगिक संशय मिथ्या एवं भ्रामक विषयों का निराकरण धर्माचरण सुखद जीवन के आकाट्य उपायअन्य धर्माभाषों संग तुलनात्मक अध्ययन
एक सनातनी इस पाठ्यक्रम को निम्नलिखित मैं से किसी भी एक कारण के निमित्त ग्रहण कर सकता है
- धर्म विद्वान के रूप में धर्म का पक्ष रखते हुए धर्म रक्षक बनने हेतु
- परमार्थ प्राप्त करने हेतु
- व्यक्तिगत निजी विकास हेतु
- स्वयं अथवा स्वयं के परिवार को सुरक्षित जीवन प्रदान करने हेतु
- अवधि :- 3 माह
- माध्यम :- ऑनलाइन व ऑफलाइन
- योग्यता :- व्यवहारिक हिंदी का ज्ञान
- आयु सीमा :- 14 वर्ष से अधिक
- महिला एवं पुरुषों सभी के लिए लाभदायक
- शुल्क:- पूर्णतया निशुल्क
नोट :- किसी भी विषय पर व्यक्तिगत तर्क ना देते हुए केवल और केवल शास्त्रीय प्रमाणों का संकलन
विशेष:- धर्म विषयक किसी भी प्रश्न के समाधान हेतु हमारे संशय निराकरण केंद्र ( DSC ) से संपर्क करें
आह्वान धर्म रक्षार्थ - 7408380169
आह्वान शिक्षण संस्थानों में
आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक शक्ति निर्माण के निमित्त
समाज के हर वर्ग के लिए वैदिक दर्शन की प्राथमिक और महत्वपूर्ण जानकारी का क्रमबद्ध अध्ययन जो सनातन के सौन्दर्य से ओत-प्रोत है और परंपरा से प्रामाणिक शिक्षकों से प्राप्त है ।
वर्तमान समय में, माता-पिता के पास अपने बच्चों को उनकी जड़ों और विरासत के बारे में बताने का समय नहीं है, क्योंकि
वे अपने परिवार की आधारभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जीवन के हर पल संघर्ष कर रहे हैं । ऐसे में यह कोर्स बच्चों और युवाओं को उनकी संस्कृति के साथ जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर है ।
यह न केवल संस्कृति से जुड़ने के लिए, बल्कि मनुष्य को जीवन में हर प्रकार के उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने की शक्ति देता है।
अतः आप सभी महानुभावों से निवेदन है कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति करने के लिए स्वयं यह इसे ग्रहण करें एवं अन्यों को प्रोत्साहित करें ।
मुख्य विषय:-
ईश्वर आवश्यक क्यों ?
धर्म क्या है ?
लक्ष्य का निर्धारण ?
लक्ष्य की प्राप्ति कैसे हो ?
सदा आनन्दित कैसे रहें ?
संशयों का समाधान
वचन :-
इस आध्यात्मिक यात्रा में बिताया जाने वाला है एक घंटाआपके जीवन का सबसे आनंदमय दिन सिद्ध होगा , इसलिए इस अविस्मरणीय समय का हिस्सा बनने के लिए अपना नाम नामांकित करवाएं।
विशेष निशुल्क फिटनेस कैंप इस आध्यात्मिक यात्रा के साथ-साथ हम नि:शुल्क
फिटनेस कैंप का संचालन भी कर रहे हैं । जहां सभी आयु वर्ग के व्यक्ति प्रमाणित फिटनेस कोच द्वारा अपना व्यक्तिगत फिटनेस प्रोटोकॉल (आहार और व्यायाम प्रशिक्षण ) । जिससे सभी फ़िटनेस लक्ष्य जैसे – वजन घटाना, मांसपेशियों का निर्माण करना या एक स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त करना आदि किसी भी तरह की सीखने से संबंधित उपलब्धि हासिल करना अत्यंत आसान हो जाएगा ।